Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अग्नि पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, विधायक की ओर से सौंपी मदद

जगह जगह दौरे में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का हुआ स्वागत

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अग्नि पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, विधायक की ओर से सौंपी मदद
अग्निपीड़ित परिवारों से मुलाकात करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रविवार की देर शाम रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के डभियार गांव में हाल ही में दलित बस्ती में हुई आगजनी से प्रभावित पीड़ितो से मुलाकात की। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा स्वयं की ओर से अग्निपीड़ित प्रभावितों को रहन-सहन के लिए किट तथा निजी सहायता प्रदान की। गांव के जियालाल, अच्छे लाल, राधेश्याम, घनश्याम, रामआसरे के घर पखवारे भर पहले आगजनी में गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया था। आगजनी में दो मवेशियों की मौत भी हो गयी थी। वहीं क्षेत्र के अर्रो, रामपुर बावली, घुइसरनाथ धाम, भोजपुर, कैथौला, रायपुर तियांई में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा स्वीकृत करायी गयी विकास परियोजनाओं की प्रगति को लेकर भी जानकारियां जुटायी। उन्होंने कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों से विधायक मोना की अगुवाई में यहां जारी विकास योजनाओ के संचालन में सहयोग मांगा। वहीं लालगंज चैक तथा अमावां व भोजपुर एवं रायपुर तियांई आदि स्थानों पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ भी दिखा। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय रहे। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का स्वागत करने वालों में दारा सिंह, शेरू खां, पन्ने लाल पाल, छोटे लाल सरोज, सोनू शुक्ला, मुरलीधर तिवारी, अनुराग पाण्डेय, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, जय सिंह, डाॅ. शिवमूर्ति शास्त्री, डाॅ. अरूण द्विवेदी, अनिल त्रिपाठी महेश, रामू मिश्र, राजू पाण्डेय, केबी सिंह, मुन्नन सिंह, पप्पू तिवारी, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, डाॅ. अमिताभ शुक्ल, सिंटू मिश्र, अतुल शुक्ल, अभिनव शुक्ल, त्रिभु तिवारी, भूपेन्द्र तिवारी काजू, प्रभात ओझा आदि रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!