शाहपुर :-खापा पंचायत के टेमरुपुरा में कई दिनों से ग्राम के हैंडपंप बंद पड़े है जिसके कारण ग्रामीण पानी के लिए भटक रहे है ,ग्रामीणों का कहना है की हमने PHE विभाग को भी हमारी समस्या से अवगत किया था जिसके बाद भी आज तक हमारे गाँव में पानी की समस्या का हल नहीं हो पाया जिससे पूरे टेमरुपुरा के ग्रामीण पानी केलिए परेशान हो रहे है ग्रामीणों का कहना है की बहुत बार हमने उच्च अधिकारियों को भी पानी के बारे में कहा लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया पानी की यही समस्या रही तो हम ग्रामीणों को गाँव छोड़कर पलायन करने की नौबत आ जाएगी शासन की नल जल योजना का भी कोई काम नहीं हो रहा हो रहा है ,हम ग्रामीणों को केवल गुमराह किया जा रहा है यही हाल रहा तो हम ग्रामीण अनिश्चित कालीन हड़ताल पड़ बैठ जाएंगे
2,526 1 minute read