
आगरा में नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने पोलीथिन व्यापारी के यहां पर छापा टीम के मोके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पोलीथिन को जब्त किया।। लाखों रुपये की पोलीथिन को जब्त अतिक्रमण टीम को दुकान और गोदाम में मिली लगभग पांच टन प्रतिबंधित पोलीथिन गोदाम में मिली।। अतिक्रमण प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में की गई प्रतिबंधित पोलीथिन पर कार्रवाई। नगर निगम के वार्ड छत्ता के धूलियागंज का मामला है।।