
सीमांचल वासियों अगर साँप काट ले तो तुरंत करें ये उपाय Snake Saver साबिर आलम ने दिया ग्रामीणों को उचित जानकारी| पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ मियाबस्ती मे तंजीम के घर साँप पकड़ने आएं Snake Saver साबिर आलम लेकिन साँप नहीं मिला| कहीं और से पकड़ कर लाये साँप को दिखाकर ग्रामीणों को साँप काटने एवं फैलने को लेकर जागरूक किया|
किशनगंज: कोचाधामन कुट्टी पंचायत के
(Snake Saver) साबिर आलम ने साँप से बचने के बताये उपाय बरसात के मौसम मे साँप इंसानो के घर पर छुपते है और काट लेते है ऐसे मे सीधा जिला के सदर अस्पताल जाए झार-फूँक जैसे अंधविश्वाश पर भरोसा ना करें| अगर आपके घर या दूकान पर साँप घूस गया हो कहीं छुपा हो तो आपलोग भी सम्पर्क कर सकते है|
+91 77669 21755 साबिर आलम| #Bihar #BiharNews #KishanganjNews