योगाचार्य श्री के सी लवानिया जी योग शिविर में जुड़े रहने वाले सभी लोगों को बहुत अच्छी तरह से समाझाकर योग सिखाया और योग से बीमारियों के इलाज का अच्छा सराहनीय कार्य किया गया है, संस्कार सेवा सदन अर्जुन नगर निवासी एवं आस पास के सभी लोगों ने 14-6-2024 से योग शुभारंभ हुआ, आज सुबह शुक्रवार को योग शिविर का आयोजन का 21-6-2024 योगा दिवस मनाया गया है। आज सुबह शुक्रवार को योगाचार्य श्री के सी लवानिया जी स्वागत किया गया है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा कार्यकर्ता सभी लोगों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जय हिन्द जय भारत माता की जय हो। जय श्री राम। वन्दे भारत न्यूज चैनल के व्दारा पूरी जानकारी भेज दी गई है।।जय हो।
2,500 Less than a minute