संपूर्ण समाधान दिवस : 201 शिकायतों में से महज 25 का ही निस्तारन किया
खबर विस्तार से
मितौली तहसील में शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित दिवस में 41 फरियादी पहुंचे, जिसमें मात्र सात का निस्तारण हुआ। सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व संबंधी 18, पुलिस विभाग की नौ, सड़कें, खड़ंजा और नाली सफाई न होने की आठ, बिजली कटौती की पांच समेत वन विभाग की एक शिकायत पहुंची।
डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करें। डीएम ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले सभी लोगों की हर संभव मदद करें। सीडीओ अनिल कुमार, एसपी गणेश साहा, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, पीडी एसएन चौरसिया, एसडीएम विनीत उपाध्याय, सीओ शमशेर बहादुर सिंह, एसीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता आदि अफसर मौजूद रहे। इधर, लखीमपुर तहसील में एसडीएम राजीव निगम की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। 36 शिकायतें पहुंची। 6 का निस्तारण हुआ।
———-
बच्चों को सुपोषण और किसानों को दी बीज की किटें
मितौली। समाधान दिवस के अवसर पर डीएम, एसपी, सीडीओ ने संपूर्ण सुपोषण अभियान के तहत अति कुपोषित चार बच्चों के अभिभावकों सुपोषण किट दी। डीएम ने सीडीपीओ-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि इन बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग करके यह सुनिश्चित कराएं कि सुपोषित किट एवं केंद्र से मिलने वाले पोषाहार का बच्चे को नियमित सेवन कराया जाय। किसान रामसदोही यादव, शत्रोहन लाल, रोहन यादव, हेमनाथ, रामपाल वर्मा को उड़द और किसान मुकेश, सुमित, गुरुप्रसाद को कोदो के बीज का मिनीकिट का वितरण किए।
————
मोहम्मदी तहसील में आईं 29 शिकायतें
मोहम्मदी। तहसील सभागार में एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 29 शिकायतें दर्ज की गई। इसमें राजस्व की 19, पुलिस की पांच, विकास की तीन और बिजली विभाग की दो शिकायतें दर्ज की गई। इसमें राजस्व की दस शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
पलिया में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की
पलियाकलां। एसडीएम कार्तिकेय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 28 शिकायतें आईं। इसमें राजस्व विभाग की 16, विद्युत विभाग की चार, पुलिस की तीन, विकास विभाग की दो, कृषि विभाग की एक व दो अन्य विभागों की शिकायतें आईं। सुनवाई के दौरान तहसीलदार आरती यादव, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, हर्ष निषाद, सीओ यादवेंद्र, बीडीओ संगीता यादव, बीईओ रमन सिंह आदि मौजूद रहे।
निघासन में 69 में से दो निस्तारित
निघासन। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम की अध्यक्षता में लगा। 69 फरियादियों ने समस्याएं रखीं। दो शिकायतों का निस्तारण किया। एडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 47, पुलिस की 12, नगर पंचायत की चार, विकास विभाग की तीन, आपूर्ति विभाग की दो एवं कृषि विभाग की एक शिकायत दर्ज हुई। जिसमें विकास एवं कृषि विभाग की एक-एक शिकायत का निस्तारण मौके पर ही किया है। इस दौरान एसडीएम अश्वनी कुमार,तहसीलदार भीमचंद, नायब तहसीलदार हरीराम सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे