
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
जिला प्रमुख
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
विस्तार से खबर
लखीमपुर खीरी। जमैठा तालाब से अवैध रूप से खोदी गई मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से शिक्षामित्र की मौत के बाद जिला प्रशासन की नींद खुल गई है। घटना के 12 घंटे बाद अवैध खनन की पुष्टि करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही जमैठा तालाब की पैमाइश शुरू करा दी है। डीएम के निर्देश पर शनिवार को खनन अधिकारी और क्षेत्रीय लेखपाल पैमाइश करने तालाब पहुंचे। अब कई राज खुलेंगे।
शहर के सरबती देवी कॉलोनी निवासी एक शिक्षामिश्र कमलेश्वरी देवी पाण्डेय मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। पीछे मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया, जिसकी घटना पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में शुक्रवार को सांसद उत्कर्ष वर्मा डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से मिले और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कहा।
सांसद ने कहा कि सदर तहसील व थाना फरधान क्षेत्र के जमैठा तालाब में लंबे समय से अवैध खनन चल रहा है, जबकि यहां पर पक्षी बिहार बनाया जाना था। डीएम ने मामले की जांच कराई तो उस जमीन का पट्टा मत्स्य पालन के लिए आवंटित हुआ पाया। जिला खनन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि तालाब की पैमाइश कराई जा रही है, जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।
फरधान थाने में दर्ज किया गया अवैध खनन का मुकदमा
फरधान। जमैठा के क्षेत्रीय लेखपाल कमलेश कुमार ने थाना फरधान में तहरीर देकर बताया कि जमैठा में गाटा संख्या 633 का रकबा 33.682 हेक्टेयर तालाब के नाम दर्ज है। इसका आवंटन मछली पालन के लिए मत्स्य जीवी सहकारी समिति ने मनीष निषाद के नाम किया था। शिकायतकर्ता मनीष ने पैमाइश के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। राजस्व टीम ने उक्त गाटे की पैमाइश की निशान देही कर दी थी। उस गाटे में बंधे का निर्माण हो रहा था। 14 जून को राजस्व टीम और खनन अधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया और ग्रामीणों के बयान अंकित किए गए। उसके अनुसार तालाब में एक सप्ताह से जेसीबी से मिट्टी खुदाई की जा रही है, जबकि पूर्व में तालाब से मिट्टी निकाल कर बंधे का निर्माण भी कराया गया। इससे पहले बंधा बनाने में भी 3600 घन मीटर निकल गई थी। बांध बनाने में चोरी की मिट्टी का उपयोग किया गया है। एसओ कौशल किशोर ने बताया अवैध खनन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।
तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमेन अजय कुमार शुक्ला ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि अवैध खनन के मामले में तीन दिन पूर्व जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया था, लेकिन बावजूद प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। खनन माफिया ने अधिवक्ता की पत्नी शिक्षामिश्र पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की। कहा कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल 18 जून को डीएम, एसपी को ज्ञापन देगा। तत्काल कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।