
आज लोयाबाद कोक प्लांट के पासवान समाज के लोग चिराग पासवान के लोक सभा सीट में पांचों सीट पर जीत हासिल करने की खुशी में दुकानदारों को लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया ।जिसमे सैकड़ों पासवान समाज के गणमान्य लोग में ,सुदामा पासवान ,अजीत पासवान ,जितेंद्र पासवान ,रवि पासवान ,सजन पासवान ,प्रदीप कुमार, कृपाल पासवान , गुडान शामिल हुए ।