- रामपुर ।रामपुर से नवनिर्वाचित सपा सांसद मोहीबुल्ला नदवी ने पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान पर अपना बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा की जेल तो सुधारगृह है ।इस बात से आजम खान की पत्नी पूर्व राज्यसभा सांसद तजीन फात्मा और मुरादाबाद की नवनिर्वाचित सांसद रुचीवीरा सहित आजम समर्थको में बेहद रोष है ।इससे आहत होकर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे वीरेंद्र गोयल ने अपने राजद्वारा रोड वालेआवास पर बने कार्यालय से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का फोटो ही हटा दिया । आजम समर्थको की मांग है की मोहिबलुल्ला नदवी आजम खान के खिलाफ दिए बयान पर माफी मांगे ।आजम समर्थको का कहना है की नदवी को जीत भी आजम खान की वजह से ही हुई है उनका कहना है की मोहीबुल्ला नदवी आजम की बराबरी कैसे कर सकते है आजम सपा के संस्थापक सदस्य है जबकि nadvi की रामपुर में कोई पहचान नहीं है
2,534 1 minute read