अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का उज्जैन पुलिस द्वारा खुलाशा जप्त माल चोरी गये तीन आयशर वाहन व घटनाओं में प्रयुक्त ब्रेजा कार एवं दो मोबाइल फोन कीमती करीबन 40,30,000/- रुपये, दो खरीददार सहित दो अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह के दो सरगना गिरफ्तार एवं एक आरोपी चोर फरार
विगत दिनो से बदली वाहन चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के द्वारा जिले के थाना प्रभारियों को चौरी गये वाहनों की पतारसी कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिये जाकर सूचना के आपसी आदान प्रदान कर विभिन्न थानों के मध्य सामन्जश्य स्थापित कर कार्यवाही हेतु कार्य योजना तैयार की गई थी। जिस कार्य योजना के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) उज्जैन श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग माधवनगर श्रीमती दीपिका शिन्दे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नानाखेडा श्रीमती श्वेता गुप्ता, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेन्द्र सिहं परमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना नीलगंगा विवेक कानोडिया एवं थाना प्रभारी थाना बडनगर अशोक कुमार पाटीदार की टीम दद्वारा मुखबिर तंत्र एवं सीसीटीव्ही केमरो तथा तकनीकी संसाधनों का दक्ष तरीके से उपयोग कर गुजरात के अहमदाबाद एवं गांधीनगर तथा सुरेन्द्रनगर गुजरात से थाना बड़नगर उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलो रतलाम एवं झाबुआ से चोरी किये गये तीन आयशर ट्रक सहित आरोपियो के द्वारा घटना में प्रयुक्त मारुति
ब्रेजा कार एवं उनके दो मोबाइल फोन जप्त किये गये।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम पते
1-सलीम खान पिता सईद खान जाति मेबाती निवासी ग्राम सोलाका थाना मुङकटी जिला पलवल हरियाणा( वाहन चोर)
2-फारुख मेवाती पिता तैय्यब खान जाति मेब निवासी ग्राम फकरुद्दीनका तहसीन तिजारा अलवर राजस्थान (वाहन योर)
3-रमजान खान पिता इकबाल करोदिया निवासी लक्ष्मीपुरा सुरेन्द्रनगर गुजरात (चोरी का वाहन खरीददार) 4-राजू पिता मीठालाल बारोड निवासी ग्राम राधेजा गांधीनगर अहमदाबाद गुजरात (चोरी का वाहन खरीददार) 5- फरार आरोपी लोकेन्द्र सिंह पिता मोहन सिहं राजपूत निवासी ग्राम बिखोद थाना घट्टिया जिला उज्जैन (वाहन चोर)
– आरोपियो द्वारा घटना कारित करने का तरीका आरोपीगण सुनसान रोड्स पर लगातार इनकी ब्रेजा कार पर टेम्पररी नंबर की नंबर प्लेट लगाकर रैकी कर चोरी करने के लिये आयशर श्रेणी के ट्रको को चिन्हित करते थे जिस कार्य में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो में आरोपी लोकेन्द्र सिंह, आरोपी सलीम व फारुख को क्षेत्र को एवं वाहनो की जानकारी देकर सहयोग कर वाहन चोरी के दौरान भी सक्रिय रहता था। आरोपी सनीम मेबाती के वर्ष 2022 में अपने अन्य सहयोगी साथियो के साथ ट्रक चोरी के अन्य मामलो में भैरुगढ़ जेल में निरुद्ध होने की अवधि के
दौरान आरोपी लोकेन्द्र सिहं के भी लूट के मामले में निरुद्ध होने से जान पहचान हुई थी जो आरोपीगण जेल से रिहा होने के बाद से ट्रक चोरी के अपराधों में सक्रिय होकर एक दूसरे का सहयोग कर रहे थे। आरोपीगणो दद्वारा चिन्हित किये गये ट्रको की चोरी कर अन्य शहरों के ट्रको के आवाजाही एवं पार्किंग वाले स्थानों पर खड़ा कर दीगर प्रदेशो में और विशेष तौर पर गुजरात राज्य में खरीददारों की तलाश करते थे जिन्हें आरोपीगण चोरी किये गये आयशर ट्रको को 5 से 6 लाख रूपये की कीमत पर शीघ एनओसी एवं कागजात देने की बात कर बेच दिया करते थे। मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपियो में से वाहन खरीददार रमजान खान पुराने ट्रको के खरीदने बेचने का काम व्यवायसिक रूप से करता है जिसे आरोपीगण द्वारा बडनगर से चुराया गया ट्रक बाद में एनओसी कराकर देने का बोलकर बेचा जाना शात हुआ इसी प्रकार आरोपीगण सलीम, फारुख एवं लोकेन्द्र के द्वारा ओध्योगिक क्षेत्र रतलाम से चोरी किया गया ट्रक आरोपी राजू बारोड को बेचा गया था। आरोपीगणो से जप्त एक अन्य ट्रक जो कि पेटलाबद जिला झाबुआ से घोरी किया जाना जात हुआ है आरोपीगण द्वारा लिमडी रोड सूरजनगर गुजरात में अन्य ट्रको के मध्य पार्क कर ग्राहक की तलाश में खड़ा कर रखा था जिसे पुलिस द्वारा आरोपियो से पूछताछ कर जप्त किया गया है। आरोपीगण घटना करने व रैकी करने के दौरान पूर्वावधानी बरतते हुए स्वयं के मोबाइल फोन घटना स्थल से कई किलो मीटर पहले बंद कर लिया करते थे।
*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा,लावारिश 34 गौ वंश पकड़े*
2 hours ago
जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री पटेल 21 अप्रैल को खण्डवा में विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल
2 hours ago
जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के तहत आयोजित की जा रहीं विभिन्न गतिविधियाँ, दीवार लेखन के माध्यम से दिया जल संरक्षण का सन्देश
4 hours ago
जिले में कॉम्बिंग गस्त के दौरान 48 वारंट तामील एवं 187 जिलाबदर, निगरानी व गुंडा बदमाश की हुई चेकिंग
4 hours ago
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत स्वामी विवेकानंद नवाकुर संस्था उमरिया के द्वारा गांव में लोगों को संदेश दिया
4 hours ago
पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने किया देर रात थाना व चौकियों का औचक निरीक्षण
4 hours ago
*गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी* *महापौर श्रीमती सूरी ने शासकीय निषाद स्कूल में निर्माणाधीन शाला भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश* कटनी। नगर के शासकीय स्कूलों के अध्ययनरत छात्रों को स्कूलों के माध्यम से पठन पाठन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम प्रशाशन द्वारा शिक्षा उपकर की राशि से स्कूलों के उन्नयन सहित विकास कार्य कराए जाकर छात्रों को गुणवत्तायुक्त सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में वेंकट वार्ड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,निषाद स्कूल में शिक्षा उपकर की राशि से नगर निगम द्वारा 90 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन शाला भवन में कराए जा रहे विकास कार्यों का शनिवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमति बीना बैनर्जी , जय नारायण निषाद, सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी सहित निगम के उपयंत्री सुनील सिंह, शैलेन्द्र प्यासी स्कूल प्राचार्य श्री द्विवेदी जी सहित शाला के अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही। महापौर श्रीमती सूरी ने निर्माणाधीन जी प्लस वन स्ट्रक्चर के सभी आठ कक्षों, छात्रों हेतु पृथक पृथक टॉयलेट सहित वहां छात्रों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण कर शेष कार्य को गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने छात्रों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए खिड़कियों में मच्छर जालियों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निषाद स्कूल में अध्ययनरत छात्र नवीन सिंह द्वारा 89 प्रतिशत अंक से पास होने पर सरकार द्वारा एक्टिवा गाड़ी प्रदान किए जाने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित मेयर इन काउंसिल सदस्यों द्वारा शुभकामना देते हुए नवीन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
4 hours ago
गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी