
- एक देशी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
विजयीपुर गोपालगंज
विजयीपुर थाने की पुलिस ने
गुप्त सूचना के आधार पर विजयीपुर थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ के पास से एक देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल के साथ गोविंद कुमार राजभर पिता ० बड़े लाल राजभर को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्त विजयीपुर थाना क्षेत्र के कोरेया गांव का रहने वाला है, गिरफ्तार अभियुक्त
गोविंद कुमार राजभर को विजयीपुर थाने की पुलिस कई अपराधिक कांडों में तलाश रही थी, गिरफ्तार गोविन्द कुमार पर
विजयीपुर थाना कांड सं0 91/22 दिनांक 01/05/22 धारा 414/34 भा0द0वि0 एवं 30 (ए)/41 बि0 30 एवं विजयीपुर थाना कांड सं0 179/22 दिनांक 12/08/22 धारा 414 भा0द0वि0 एवं 30 (ए)/41
विजयीपुर थाना कांड सं0 302/22 दिनांक 15/12/22 धारा 30 (ए) का मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था, गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ के बाद पुलिस अग्रतर कारवाई करते हुए जेल भेज दिया।