
भोरे कृषि कार्यालय में खरीफ़ महाअभियान का आयोजन
भोरे गोपालगंज
स्थानीय प्रखंड के कृषि कार्यालय में खरीफ महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन कर कृषि संबंधित बातें बताइ गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ दिनेश कुमार सिंह कृषि पदाधिकारी मोहम्मद शाह राजा हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि सरकार किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार देने के लिए अनुदानित दरों पर बीज दे रही है। जिला से आए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुनील कुमार तिवारी ने मिट्टी जांच और पौधों को बचाने के तरीकों पर प्रकाश डाला।साथ ही प्रखंड के नोडल कृषि समन्वयक आशुतोष कुमार सिंह ने श्री अन्न योजना के तहत मोटे आनाजों की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला।इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री तीव्र बिज विस्तार योजना,प्रमाणिक धान बीज वितरण,प्रमाणित मक्का,रागी(मडुआ),कोदो,बाजरा, ज्वार बीज वितरण की जानकारी दी। मौके पर आत्मा अध्यक्ष लालसा देवी, जिला परिषद सदस्य सुशीला देवी, कृषि समन्वयक अमोद कुमार, मोहम्मद साबिर अली, अनिल कुमार प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार शर्मा, सहायक तकनीकी प्रबंधक रामादल शर्मा, अंजनी राय, संतोष कुमार, किसान सलाहकार प्रेमराज, अखिलेश सिंह, जलालुद्दीन, रिपुसुदन मिश्र, शत्रुघ्न पांडेय, साबिर अली, हितेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।