भदेसर। उपखंड क्षेत्र के शहीद लास् नायक राजेंद्र सिंह चौहान के 24 वे शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव शहीद राजेंद्र सिंह नगर(गंठेडी) में स्थित शहीद स्मा रक पर रविवार को पंचायत समिति भदेसर ग्राम पंचायत आक्या एवं शहीद स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्रद्धांजली समारोह आयोजित किया गया।
स्मारक की अध्यक्षा श्रीमती लीला कंवर एवं विकास अधिकारी अनिल टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने शहीद की मूर्ति को माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीद के परिवार व शहीद की पत्नी वीरांगना लीला कंवर का सम्मान करते हुए जिला प्रशासन की ओर से हमेशा सहयोग देने एवं
स्मारक को विकसित करने का भरोसा दिलाया , उन्होंने पूर्व सैनिक परिषद चित्तौड़गढ़ के सभी रिटायर्ड सैनिकों का भी सम्मान किया उन्होंने शहीद स्मारक पर चिड़ियों के बैठने के लिए लकड़ी से बने घोंसले लगाये व परिसर में पौधारोपण भी किया ।
इस मौके पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर उपखंड अधिकारी बृजेश पांडे ,थाना अधिकारी मंडफिया शीतल गुर्जर, थाना अधिकारी भादसोड़ा अर्जुन सिंह राव, विकास अधिकारी भदेसर अनिल टेलर, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, पूर्व सैनिक कर्नल रणधीर सिंह,कर्नल घनश्याम सिंह राणावत,के साथ सैनिक परिषद इकाई चित्तौड़गढ़ के सदस्यो का सम्मान किया ।
कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ,महामंत्री कमलेश पुरोहित, सरपंच संजना कंवर वरिष्ठ समाजसेवी हरक लाल बसेर, पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य ू पूर्व उपप्रधान तेजपाल रेगर, ब्लाक शिक्षा अधिकारी हेमंत जोशी, जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी, सहायक अभियंता जलदाय विभाग सिसोदिया जी , सहायक अभियंता विद्युत विभाग राधेश्याम गाडरी, पत्रकार भगवान लाल तिवारी,
शैलेंद्र जैन अशोक लढा, नरेश सेठिया, शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी, बानसेन सरपंच कन्हैया दास वैष्णव, भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार,आक्या सरपंच संजना कंवर, मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी,प.स.सदस्य उदय लाल खटीक, विकास कुमार प्रधानाचार्य गन्ठेडी,गणपत सिंह प्रधानाध्यापक भादसोड़ा राजेश जैन लसडावन पंचायत समिति स्टाफ ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी नरेश पालीवाल राजीव सेन सहित आसपास के ग्रामीण नागरिक एवं मातृशक्ति के साथ भारत की भावी पीढी ने शहीद स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की,एवं शहीद के जीवन से प्रेरणा लेकर सच्चे मन से राष्ट्रसेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन कान सिंह राव
प्रधानाध्यापक बानसेन ने किया । जिला कलेक्टर के द्वारा शहीद स्मारक का अवलोकन किया गया एवं यहां पर अब तक किए गए विकास कार्य एवं पौधारोपण की सराहना की एवं यह आश्वासन दिलाया कि इस स्मारक का पूर्ण रूप से विकास होकर एक नया आयाम दिया जाएगा शहिद की वीरांगना लीला कंवर के द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। बता दें कि विधायक आक्या किसी कारणवश बाहर होने से श्रद्धांजलि का में उपस्थित नहीं हो सकें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जगदलपुर में तीसरे शनिवार को चला स्वच्छता अभियान
4 hours ago
बडौद आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लोगों ने किया स्वागत विधायक भेरू सिंह का हाल-चाल जाना
4 hours ago
बडौद आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लोगों ने किया स्वागत विधायक भेरू सिंह का हाल-चाल जाना
4 hours ago
पुणे:Epic सोसायटी मध्ये गणपती प्राणप्रतिष्ठा सोहळा
7 hours ago
હાઇવે પર ઓવરટેક મારવાની ઉતાવળમાં પારડીમાં બસ અકસ્માત
10 hours ago
जगन्नाथपुरी जाने वाली तीर्थदर्शन योजना की विशेष रेल खंडवा से 23 दिसम्बर को होगी रवाना
18 hours ago
आज संध्या में वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवम थाना अध्यक्षों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।
18 hours ago
रायगढ़ – संकुल स्तरीय बाल स्तर प्रतियोगिता संकुल केंद्र तराईमाल में समापन।
18 hours ago
खरसिया : मुरा में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े जामपाली संकुल का बेहतरीन प्रदर्शन।