Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

पानी की समस्या… लोग परेशान बालपुर

ग्राम पंचायत बालपुर की घटना

ग्राम पंचायत बालपुर की लोग पानी की समस्या से परेशान

बालपुर में इन दिनों भीषण गर्मी और जल संकट के दोहरी परेशानी से परेशान हैं। वही बालपुर के कई मोहल्ला में पानी की भारी समस्या देखने को मिल रही है। ताजा मामला यह है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण भी हो चुका है कई जगह पर बोर भी खुदवाई गई है पानी की सप्लाई बस रुकी हुई है क्योंकि नल जल योजना का लाभ लेने में बालपुर असमर्थ है मजबूरन ग्राम में टैंकरों के माध्यम से अन्यत्र जगह से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है लेकिन इसमें भी ग्राम पंचायत बालपुर असमर्थ है लेकिन इसी बीच ग्राम पंचायत बालपुर के सेतराम चंद्रा के द्वारा निस्वार्थ भाव से खुद की ट्रैक्टर से पानी टैंकर से ग्राम बालपुर में कई जगह पर प्रतिदिन छह से आठ आठ पानी टैंकर की जल सेवा प्रदान की जा रही है जो की मई जून में पानी की आवश्यकता के अनुसार कई जगह में वितरण किया जा रहा है और उन्होंने बताया कि इस जल सेवा को आगे भी निरंतर के साथ आजीवन इस सेवा का पुण्य काम को जारी रखेंगे। जैसा कि उन्होंने बताया कि यह जल सेवा 2020 से जारी है हम उनके इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए तथा धन्यवाद देते हैं और उनके जीवन में मंगलमय हो यही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं |

एक तरफ सेतराम चंद्रा जी हैं जो पानी की समस्या को देखते हुए 2020 से निस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नेता है, जो इस गाँव की पानी की समस्या के निवारण के लिये महानदी से इस गाँव में पानी पहुंचाने का वादों पे वादे किये जा रहें हैं, पर आज तक कुछ नहीं हो पाया, ये जो पानी की समस्या है वो आज की नहीं काफ़ी दिनों से हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!