लोकसभा चुनाव मे आईएनडीआईए का प्रमुख चेहरा बने प्रमोद व मोना
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना
प्रतापगढ़। लोकसभा का चुनाव या विधानसभा का चुनाव प्रतापगढ़ की सियासी हनक हर चुनावी फिजा में अपनी अलग आवाज बुलन्द रखने का सियासी रसूख सुर्खियों में बनाए रखती आयी है। लोकसभा के इस चुनाव में भी कांग्रेस के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक के रूप में आईएनडीआईए के प्रमुख कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ के अलावा यूपी के दर्जनों से अधिक जिलों व कई प्रदेशों मे जिले की सियासी आवाज बनकर गूंजते दिखे। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता होने को लेकर कांग्रेस ने गृह राज्य यूपी के साथ राजस्थान तथा नई दिल्ली, चण्डीगढ़ व मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी इस चुनावी समर में प्रमोद तिवारी को अपना स्टार प्रचारक बनाया। प्रतापगढ़ के लिए यह एक नई सियासी तस्वीर भी इस बार रोमांचित करने वाली यह देखी गयी कि पहली बार जिले के एक ही बड़े सियासी घर से पिता एवं पुत्री दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक बने हों। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के साथ जिले की रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनीं गयीं उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना को भी कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता होने के चलते यूपी के अलावा नई दिल्ली में भी स्टार प्रचारक की भूमिका में देखा सुना गया। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने यूपी की हॉट सीट रायबरेली, अमेठी तथा वाराणसी के अलावा कानपुर, गाजियाबाद, कन्नौज, मुरादाबाद, प्रयागराज, बाराबंकी जिलों में बेल्हा की राष्ट्रीय राजनीति में सियासी पकड़ का आभास कराया। कन्नौज में सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा रायबरेली में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के साथ प्रयागराज में स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी का इण्डिया गठबंधन की रैलियों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी के तथा पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रमोद तिवारी के साथ जिले की रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना को भी जिस सियासी पकड़ में देखा गया, उसे भी देख सुन बेल्हा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों का हौसला जमकर बढ़ा दिखा। मजबूत वहीं प्रमोद तिवारी ने नई दिल्ली और राजस्थान तथा चण्डीगढ़ व मध्य प्रदेश के कई संसदीय क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के अलावा मीडिया संवाद के जरिए पार्टी की आवाज को जनमत तैयार करने का बखूबी कलेवर में दिखे। प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से एक ही पार्टी और एक ही निर्वाचन क्षेत्र से लगातार नौ बार विधायक और दो-दो बार राज्यसभा सदस्य चुनें जाने को लेकर भी प्रमोद तिवारी अपने नाम और काम के जरिए प्रदेश और अन्य प्रदेशों में जनता के बीच खास ग्लैमर में भी दिखा करते हैं। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना भी इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ा चेहरा बनकर उभरी। आराधना मिश्रा मोना को यूपी की पार्टी ने वीआईपी सीट अमेठी का प्रभार सौंपा। साथ ही पडोसी वीआईपी सीट रायबरेली में भी प्रचार प्रसार का आराधना मिश्रा मोना जिम्मा निभाती दिखी। अमेठी का प्रभार आराधना मिश्रा को मिला तो नामांकन के आखिरी चरण तक अमेठी से उनके नाम की चर्चा प्रतापगढ़ और पडोसी जिले अमेठी में एक बड़ा सियासी हलचल लिए भी देखी गयी थी। वाराणसी में भी सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने अपने सांसद पिता प्रमोद तिवारी के साथ लगातार तीन दिनों तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए समर्थन जुटाने में डेरा डाले दिखीं। जिले में कांग्रेस की चुनावी रणनीति में स्टार प्रचारक के रूप में प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लोकसभा के इस चुनाव में भी प्रतापगढ़ के सियासी महत्व को चमक प्रदान कर जिले को राजनीति के राष्ट्रीय फलक पर मिली पहचान को बरकरार रखा।