Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में अनुभाग के सभी थानों में लगातार चोरी नकबजनी एवं लूट के मामलों का खुलासा किया जा रहा है।

➡️ *राजगढ़ पुलिस को दोहरी सफलता*

➡️ *लूट के 2 मामलों का हुआ खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, कुल 81,800 रूपये बरामद*

जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट

धार। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन पर संपत्ति संबंधी अपराधों में लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में अनुभाग के सभी थानों में लगातार चोरी नकबजनी एवं लूट के मामलों का खुलासा किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी राजगढ़ श्री संंजय रावत एवं थाना राजगढ़ की टीम द्वारा लूट के दो मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

अपराध क्रमांक 155/24 धारा 392 भादवि*

फरियादी- निर्मला बाई पति रमेश चंद्र हरण 65 साल निवासी तिलक मार्ग राम मंदिर के पास राजगढ़

घटना विवरण
घटना दिनांक 24.4.2024 को रात्रि करीबन 9 बजे फरियादिया निर्मला बाई अपने घर के बाहर खड़ी थी कि तभी *एक मोटरसाइकिल पर अज्ञात बदमाश आए और गले से पुरानी इस्तेमाली चेन को तोड़कर छीन ले गये।* फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजगढ में अप.क्र.-155/24 धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपियों की तलाश के दौरान ही थाना कुक्षी में भी चैन स्नेचिंग की घटना हुई जिसमें 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर थाना राजगढ़ में भी चैन स्नेचिंग की वारदात करना बताया जिसपर दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की गई और प्रकरण का खुलासा हुआ। आरोपियों द्वारा लूटी गई चैन को टांडा हाट में बेचा गया।

गिरफ्तार आरोपी

1.लकी उर्फ ललित पिता शांतिलाल तोमर निवासी भारोड मोहल्ला बाकी थाना बाग
2.भीम सिंह उर्फ भीमा पिता देवला कोली निवासी ग्राम बाकी कोली मोहल्ला बाग

जब्त मशरूका

1.लकी उर्फ ललित से 24 हजार नगद
2.भीमासिंह से 26300 रुपए नगद
कुल- 50300 रूपये

अपराध क्र.-574/23 धारा 392 भादवि*

फरियादी-कांतिलाल पिता नंदराम लोधा उम्र 40 साल निवासी लोढ़ा मोहल्ला आमोदिया राजगढ

घटना विवरण
फरियादी-कांतिलाल दिनांक-10/12/2023 की सुबह 6:15 बजे अपने घर अमोदिया से मोटरसाइकिल से अपने लड़के शुभम के साथ हिसाब किताब की रकम 1 लाख 18 हजार रुपए एवं बैग लेकर मंडी राजगढ़ के लिए निकले थे, कि ओखा बाबूजी मंदिर के सामने एक मोटरसाइकिल पर अज्ञात बदमाश पीछे से आए और धक्का मार दिया और फरियादी के हाथ से बैग छीनकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजगढ में अप.क्र.-574/23 धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपियों की तलाश के दौरान थाना राजोद में नकबजनी के मामले में एक आरोपी गुड्डू उर्फ नवल सिंह जाति भील थाना कालीदेवी की गिरफ्तारी हुई। आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर अपने एक साथी के साथ मिलकर राजगढ़ में व्यापारी के साथ लूट की घटना कारित करना बताया गया। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर विस्तार से पूछताछ की गई एवं मशरुका बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी*
1.गुड्डू उर्फ नवल सिंह पिता मुनिया जाति भील निवासी भांडन,कुआं थाना कालीदेवी झाबुआ
आपराधिक रिकार्ड*
आरोपी के विरुद्ध पूर्व से 10 अपराध पंजीबद्ध है जिसमें-
-5 अपराध पेटलावद झाबुआ(नकब्जनी एवं चोरी)
-2 काली देवी झाबुआ(मारपीट एवं आर्म्स एक्ट)
-1 नासिक महाराष्ट्र(चोरी)
-2 राजोद धार (नकबजनी

आरोपी से जप्त मशरूका-31,500 रूपये नगद

फरार आरोपी

1.कैलाश पिता बाबू मुनिया
निवासी भांडान कुआं

सराहनीय भूमिका*

उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी राजगढ़ श्री संजय रावत, उप निरीक्षक अशोक शर्मा सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत, उप निरीक्षक कीर्तन सिंह नायक, प्रधान आर. प्रेमपाल, प्रधान आर. विपिन कटरा, प्रधान आर.प्रकाश वसुनिया प्रधान आर. नंदराम, आरक्षक गोपाल, आरक्षक दिलीप डुडवे की सराहनीय भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!