
रतलाम ग्रामीण ढोढर चौकी थाना रिंगनोद पुलिस द्वारा पिकअप वाहन से परिवहन की जा रही 100 पेटी अवैध शराब जप्त..
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम द्वारा मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल कुमार लोढा भापुसे के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश खाखा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी महोदय जावरा शक्तिसिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी ईंचार्ज रिंगनोद उनि जितेन्द्र कनेश व चौकी प्रभारी ढोढर के द्वारा मादक पदार्थो एवं अवैध शराब के परिवहन को रोकने हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे जिसमे दिनांक 28.05.2024 को सफलता प्राप्त करते हुए महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 मे परिवहन की जा रही अवैध शराब जप्त कर अपराध क्रं.204/2024 धारा 34(2) Ex. Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 27.05.2024 को मुखबीर सुचना के आधार पर ग्राम परवलिया फंटे पर चेकिंग के दौरान जावरा तरफ से मुखबीर के द्वारा बताये अनुसार एक वाहन सफेद रंग की महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 आयी जिसे हाथ देकर रोकने का संकेत किया।
उसमें बैठे चालक ने वाहन रोककर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला जिसे पकडने का प्रयास किया गया किन्तु अन्धेरा होने से वाहन चालक वाहन छोडकर भाग गया उक्त वाहन सफेद रंग की महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप की तलाशी लेते पिकअप के अन्दर देखते खाकी रंग की पुट्ठे की पैटिया भरी थी जिन्हे पिकअप से नीचे उतारकर गिनती करते कुल 100 पैटिया भरी थी जिन्हे पृथक-पृथक चेक करते देशी मदीरा प्लेन शराब की 24 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर 180 एम.एल. के कुल 1200 क्वाटर कुल 216 लीटर कुल किमती 96000/- रुपये, देशी मदीरा मसाला शराब की 26 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर 180 एमएल के कुल 1300 क्वाटर कुल 234 लीटर कुल किमती 130000/ रुपये व पावर 10000 स्ट्रांग बीयर केन की 50 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 24 केन 500 एम.एल. की कुल 1200 केन बीयर कुल 600 लीटर कुल किमती 168000/- रुपये जो तीनो शराब कुल 1050 लीटर की व शराब की कुल किमत 394000/ रुपये की पाई गई ।
आरोपी महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 का चालक का कृत्य धारा 34(2) Ex.Act के तहत दण्डयनीय होने से उक्त शराब व वाहन को जप्त किया जाकर अपराध क्रं. 204/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण में जप्तशुदा महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 के रजिस्टर्ड वाहन मलिका की जानकारी प्राप्त कर अनुसंधान में वाहन मालिक व वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
फरार आरोपी 1 .महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 का चालक
जप्त मश्रुका 1. देशी मदीरा प्लेन शराब की 24 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर 180 एम.एल. के कुल 1200 क्वाटर कुल 216 लीटर कुल किमती 96000/- रुपये
2. देशी मदीरा मसाला शराब की 26 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर 180 एमएल के कुल 1300 क्वाटर कुल 234 लीटर कुल किमती 130000/- रुपये
3. पावर 10000 स्ट्रांग बीयर केन की 50 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 24 केन 500 एम.एल. की कुल 1200 केन बीयर कुल 600 लीटर कुल किमती 168000/- रुपये
तीनो शराब कुल 1050 लीटर की व शराब की कुल किमत 3,94,000/ रुपये
4. घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 किमती करीब सात लाख रुपये
कुल मश्रुका किमती 10,94,000/- रुपये
सराहनीय भुमिका उक्त कार्यवाही मे इंचार्ज थाना प्रभारी रिंगनोद जितेन्द्र कनेश कन्हैया अवस्या चौकी प्रभारी ढोढर राधेश्याम मीणा संजय बोराना राहुल मांगीलाल नागर कमलेश पाण्डे रजेश सेंगर जितेन्द्र व्यास व शोभाराम शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।