Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमहाराष्ट्र

बल्लारशाह गोल पुलिया रेल ओवर ब्रिज निर्माण हेतु रेल और राज्य प्रशासन की संयुक्त बैठक होगी, पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार का आश्वासन

संजय पारधी बल्लारपूर

श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार मंत्री वन एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री महाराष्ट्र शासन तथा पालक मंत्री चंद्रपुर,वर्धा जिला से प्रदेश भाजपा कामगार मोर्चा उपाध्यक्ष और ZRUCC मेंबर मध्य रेलवे मुंबई सदस्य अजय दुबे ने आज मुलाकात कर अनेक महत्वपूर्ण विषयों का निवेदन सौंपा.
जिसमें बल्लारशाह रेलवे लाईन गोल पुलिया पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण,एक और अंडर पास बनाने, गोल पुलिया स्थित महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की पाईप लाइन शिफ्ट करने,बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के वाटरिंग और क्लीनिंग कर्मियों का बकाया वेतन एकमुश्त भुगतान करने आदि का समावेश था.मंत्री महोदय ने सभी विषयों से तत्वतः सहमत हुए, विशेषकर नवीन रेल ओवर ब्रिज हेतु रेल और राज्य प्रशासन की संयुक्त बैठक और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!