
बेतुल जिले कि तवा दो कोयला खदान में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर खदानों में केबल चोरी करके ले जाने वाले क्लाडियो को आज तक नहीं पकड़ पाई पाथाखेड़ा पुलिस जिसे लेकर खदानों में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड अब रात्रि पाली में ड्यूटी करने में भी कतराने लगे हैं आए दिन खदान में हो रही स्केप चोरी केबल चोरी कि घटना से कोल प्रबंधन भी परेशान हैं खदानों दे बांस पच्चीस कि संख्या में हथियार बंद बदमाश आते हें ओर गार्ड को बंधक बनाकर केबल चोरी करके ले जाते ओर पुलिस के आने के पहले भाग जाते हैं चुकि खदान भी जंगल में हे ओर शहर से काफी दूर हे इसका फायदा उठाकर कलमाड़ी भाग जाते हैं