शहर मे दिनोंदिन नशा करने व नशीली नशोले वसतुओ का चलन बढने से सबसे ज्यादातर युवा पीढ़ी इससे प्रभावित होती है। इसीको ध्यान देते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर भर मे नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। शहर भर इसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को गिट्टी खदान,हिगणा,बजाजनगर यशोधरानगर पांचपावली जरीपटका आदि थानो के ईलाको मे नशा से संबंधित वस्तुए बेचने व नशा करने वालो कै खिलाफ कार्यवाही की गई। पुलिस प्रशासन ने नशा करने वा नशे से संबंधित वस्तुए बिक्री के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए है ।
2,500 Less than a minute