समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद जी को जितानें के लिए गोंड एवं धुरिया समाज के लोग भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी एवं माननीय श्री अखिलेश यादव जी के नीतियों में आस्था एवं बिस्वास करके आज मेरे आवास पर अवधेश प्रसाद गौतम सदस्य जिला पंचायत, एवं रामा यादव जी ने सदस्यता दिलाई एवं सामिल लोगों की सूची,राजकुमार गोंड, बालेन्द गोंड, दिलीप कुमार गोंड, बजरंगी गोंड, हरिश्चन्द्र गोंड, शिवम् गोंड, रणजीत गोंड, आदि लोग शामिल हुए। एवं
#जनसंपर्क #विधानसभा_आलापुर मे। घर घर जाके के सम्मानित जनता से मुलाकात कर साइकिल निशान पर वोट मांग कर प्रत्याशी श्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद जी को जीत दिलाने की अपील करते हुए। अवधेश प्रसाद गौतम सदस्य जिला पंचायत, सुनीता सोनकर, अच्छेलाल यादव, जनार्दन यादव, साहब सोनकर,सुरेश सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
2,503 1 minute read