Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

कोलकाता आये बांग्लादेशी सांसद तीन दिनों से लापता

सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता-कोलकाता आये बांग्लादेशी सांसद तीन दिनों से लापता
बांग्लादेश स्थित झिनाइदह के सांसद व वहां सत्तारूढ़ अवामी लीग की कालीगंज इकाई के उप-जिलाध्यक्ष अनवारुल अजीम चिकित्सा के लिए कोलकाता आये थे. उसके बाद से ही परिवार के साथ उनका संपर्क टूट गया है. इलाज के लिए घर से निकले अवामी लीग के नेता से नहीं हो रहा संपर्कसंवाददाता, कोलकाता बांग्लादेश स्थित झिनाइदह के सांसद व वहां सत्तारूढ़ अवामी लीग की कालीगंज इकाई के उप-जिलाध्यक्ष अनवारुल अजीम चिकित्सा के लिए कोलकाता आये थे. उसके बाद से ही परिवार के साथ उनका संपर्क टूट गया है. सांसद के परिजनों ने इस मामले में चिंता जतायी है. पिछले तीन दिनों से उनकी कोई खबर परिजनों को नहीं मिल पा रही है. लापता समझे जा रहे बांग्लादेशी सांसद की बेटी मुमतारीन फिरदौस ने ढाका में पुलिस को इस आशय की सूचना दी. सांसद के पीएस अब्दुल रऊफ ने बताया कि 11 मई को वह चिकित्सा के कोलकाता पहुंचे थे. पिछले गुरुवार को उनके साथ अंतिम बातचीत हुई थी. इसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी इसकी जानकारी दी गयी है. इसके बाद बांग्लादेश से दिल्ली व कोलकाता में संपर्क किया गया. जानकारी के मुताबिक सांसद इसके पहले भी इलाज के लिए यहां आ चुके हैं. वह भारतीय सिम का इस्तेमाल भी करते हैं. जानकारी के मुताबिक बैरकपुर कमिश्नरेट में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस की प्राथमिक जांच में अंतिम टावर लोकेशन बिहार में मिला है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!