मनोज सोनी/ टोंक जिला सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी मांगो को लेकर जिला कलेक्टर सौम्या झा को ज्ञापन सौंपा शिव चरण शर्मा जिला अध्यक्ष राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर इकाई टोंक ने बताया की वेतन मिले कई वर्षो से अधिक हो गया है जिसके चलते समिति के कर्मचारीयों का जीवन यापन करना दुस्वार हों गया है कर्मचारीयों के परिवारजनों की बीमारी पढ़ाई दैनिक आवश्यकताओ. की पूर्ती नही हो पा रही है कर्मचारीयों की मानसिक स्थिति आहत हुई है इस लिए समस्त ग्राम सेवा समितियों के कर्मचारी अभी वर्तमान मे बैंक संबंधित कार्य /पी डी एस /खरीद केंद्र/ऋण वसूली /ऋण वितरण कार्य का बहिष्कार करने पर मजबूर है।समितियों के कर्मचारीयों ने मांग की है अगर राज्य सरकार से ब्याज की राशि नही मिलती है तो केंद्रिय सहकारी बैंक के फंड से 2 प्रतिशत ब्याज दिलवाया जाय।कर्मचारयो ने जिला प्रबन्ध निदेशक से को यह भी अवगत करवाया 3 प्रतिशत ब्याज राशि तो विगत वर्षो से नही मिल रही है। इस से पूर्व मे भी मे दिनांक 29-01-2024 मे भी 11बिन्दुओ के पत्र के संबंध में प्रबन्ध निदेशक से बात की गयी थी इस पर दिनांक 19-02-2024 को पत्र क्रमांक 19145 पर उन्होंने आश्वासन दिया था जिस पर कुछ बिंदुओं को छोड़कर बाकी समस्याओ का आज तक निराकरण नही हुआ जबकी समितियों से 3%व 4% ब्याज अनुदान एडवांस लिया जा रहा है ग्राम सेवा सहकारी समित के बकाया सम्पूर्ण ब्याज अनुदान राशि दिलवाई जावे अन्यथा टोंक जिले की समस्त समितियों के कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कार्य नही किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी बैंक प्रसासन की होगी समस्याओ का समाधान नहीं होने पर वर्तमान में 09-05-2024 से चल रहा बहिष्कार लगातार जारी रहेगा।
समितियों द्वारा बहिष्कार की जानकारी बैंक प्रसाशन को पहले सूचित की जा चुकी है।