*अनुशासन हीनता में जलालपुर के दो अधिवक्ता बार काउंसिल से निलम्बित*
जलालपुर,अंबेडकरनगर।
अनुशासनहीनता के मामले में दोषी ठहराए जाते हुए बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता संत प्रसाद पांडेय को तीन माह तथा अधिवक्ता अरविंद कुमार यादव को 15 दिनों के लिए बार काउंसिल से निलंबित करते हुए दो-दो हजार रूपये का अर्थ दंड भी लगाया गया है। बार काउंसिल जलालपुर के अध्यक्ष ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व परगना अधिकारी के पेशकार तथा अधिवक्ता अरविंद यादव के मध्य विवाद हुआ था। दोनों लोगों के मध्य हुआ उक्त विवाद एक विशेष परिस्थितिजन्य था तथा वरिष्ठ अधिवक्ता संत प्रसाद पांडेय द्वारा इसे भड़काया गया था, जिसमें अधिवक्ता अरविंद कुमार यादव द्वारा पेशकार से माफी भी मांगी गई थी। ऐसे में अधिवक्ताओं द्वारा अपनी गरिमा के विरुद्ध कार्य करने पर जांच के उपरांत, बार काउंसिल के अन्य पदाधिकारियों की सहमति से वरिष्ठ अधिवक्ता संत प्रसाद पांडेय तथा अधिवक्ता अरविंद कुमार यादव पर दो दो हजार रुपए का अर्थ दंड लगाते हुए उनको क्रमशः तीन माह तथा पंद्रह दिन के लिए संघ से निष्कासित करते हुए भविष्य में ऐसे क्रियाकलापों में संलिप्त ना रहने की चेतावनी दी गई है।