Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

बनगांव में बीजेपी नेता को सड़क पर फेंका, एक और जवान पर छेड़छाड़ का आरोप, पांचवे दौर की अशांति

सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता-बनगांव में बीजेपी नेता को सड़क पर फेंका, एक और जवान पर छेड़छाड़ का आरोप, पांचवे दौर की अशांति
लोकसभा चुनाव चरण 5: गोएशपुर में बीजेपी नेता पर हमले पर आयोग ने रिपोर्ट तलब की है. लिलुआ में पीठासीन पदाधिकारी की पिटाई पर आयोग ने कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. वोट-पंचमी की सुबह से ही बंगाल में गर्मी का माहौल है. आज सोमवार 20 मई को पांचवें चरण में बंगाल के 3 जिलों के 7 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। वहीं आज सुबह से ही अलग-अलग जिलों से एक के बाद एक अशांति की खबरें आ रही हैं. कुछ शिकायतें सत्ता पक्ष से हैं तो कुछ शिकायतें विपक्षी पार्टी से हैं. शुरुआत के 2 घंटे के भीतर 471 शिकायतें आयोग को सौंपी गई हैं। तृणमूल की ओर से 30, सीपीएम की ओर से 25 और भाजपा की ओर से 22 शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं. गोएशपुर में भाजपा नेता पर हुए हमले पर आयोग पहले ही रिपोर्ट तलब कर चुका है। लिलुआ में पीठासीन पदाधिकारी की पिटाई पर आयोग ने कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है कल्याणी के गोएशपुर में भाजपा के सिटी मंडल महासचिव सुबीर विश्वास और एक भाजपा कार्यकर्ता को सड़क पर पीटने का आरोप तृणमूल पर लगा है. बीजेपी की शिकायत है कि तृणमूल वोटरों को बूथ पर जाने से रोक रही है. विरोध करने पर उस पर हमला किया गया. कल्याणी पुलिस ने घायल भाजपा नेता को अस्पताल पहुंचाया. तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया. बनगांव से बीजेपी प्रत्याशी शांतनु ठाकुर घायल नेता और कार्यकर्ता को देखने कल्याणी एम्स अस्पताल पहुंचे. चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट. उलूबेरिया लोकसभा के अमतार देवग्राम में बीजेपी बूथ अध्यक्ष को नहीं मिलने पर तृणमूल के बाइक भाई पर मतदान से एक रात पहले अपने भतीजे की पिटाई करने का आरोप लगा है. घायल बीजेपी कार्यकर्ता प्रवीर रंग को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. बागनान थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. प्रवीर के चाचा अर्जुन रंग बीजेपी के बूथ अध्यक्ष हैं. तृणमूल ने हमले से इनकार किया है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!