Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

नशे में मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर, बच्चा हुआ घायल

नशे में मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर, बच्चा हुआ घायल
‌कटरा गुलाब सिंह । घायल बच्चे की पिता नीरज कुमार, निवासी बगिया पुर, प्रयागराज की मानें तो मोटरसाइकिल सवार संदीप,निवासी नेवाजी का पुरवा, थाना मऊ आइमा तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था, जबकि वह पिता पुत्र चूंगी पुल कटरा गुलाब सिंह से 500 मीटर पहले पैदल सड़क के किनारे से जा रहे थे, तेज रफ्तार में होने तथा नियंत्रण खो देने से दुर्घटना हुई, मोटरसाइकिल सवार को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि सिर में उसे भी चोट आई, हालांकि स्थानीय चौकी प्रभारी मयहमराही सिपाही मौके पर पहुंच गये,और मोटरसाइकिल सवार को भी हास्पिटल भेजवाये, जबकि एक प्राइवेट नर्सिंग होम में घायल को लेकर परिजन पहले ही लेकर चले गये थे,

घायल बच्चे के पिता ने मीडिया को बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल सवार नशे में होने के साथ ही कान में लीड लगाकर गाना सुन रहा था, देखा जाय तो इस तरह के एक्सीडेंट का प्रतिशत बढ़ रहा है,जिस पर पुलिस को ऐसे लोगों को रोककर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करना चाहिए, जिससे इस तरह के मामलों में कमी आ सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!