भतीजी की मौत की खबर सुन रिटायर्ड दारोगा चाचा ने त्यागे प्राण
अलीगढ़ : कैंसर से पीड़ित दिव्यांग युवती की मृत्यु हो गई थी । गुरुवार सुबह युवती का शव गांव पहुंचा । खबर सुनकर अलीगढ़ में रहने वाले चाचा बिहारी लाल ने सदमे में दम तोड़ दिया । बता दें , थाना सहावर क्षेत्र के बधारी कलांगांव निवासी मुंशीलाल की बेटी प्रेमलता दिव्यांग थीं , उन्हें आंखों से दिखाई नहीं देता था । दिव्यांग होने के बाद भी पढ़ने लिखने में बहुत तेज थीं । प्रेमलता कैंसर से पीड़ित थीं , जिनका उपचार लखनऊ के लक्ष्य कैंसर हास्पीटल में हो रहा था । उधर , प्रेमलता के चाचा बिहारी लाल अलीगढ़ के मोहल्ला चूहरपुर में रहते हैं । वे दारोगा पद से रिटायर थे । स्वजन ने भतीजी की मृत्यु की जानकारी अलीगढ़ में रहने वाले चाचा बिहारी लाल को दी । उन्हें भतीजी की मृत्यु का गहरा सदमा पहुंचा और कुछ ही देर में उन्होंने प्राण त्याग दिए । परिवार में एक साथ दो की मृत्यु होने गांव व चूहरपुर में माहौल गमगीन हो गया । प्रेमलता का अंतिम संस्कार बधारी कलां गांव में किया गया । जबकि बिहारीलाल का अंतिम संस्कार अलीगढ़ में किया गया ।