Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

भतीजी की मौत की खबर सुन रिटायर्ड दारोगा चाचा ने त्यागे प्राण

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

भतीजी की मौत की खबर सुन रिटायर्ड दारोगा चाचा ने त्यागे प्राण

अलीगढ़ : कैंसर से पीड़ित दिव्यांग युवती की मृत्यु हो गई थी । गुरुवार सुबह युवती का शव गांव पहुंचा । खबर सुनकर अलीगढ़ में रहने वाले चाचा बिहारी लाल ने सदमे में दम तोड़ दिया । बता दें , थाना सहावर क्षेत्र के बधारी कलांगांव निवासी मुंशीलाल की बेटी प्रेमलता दिव्यांग थीं , उन्हें आंखों से दिखाई नहीं देता था । दिव्यांग होने के बाद भी पढ़ने लिखने में बहुत तेज थीं । प्रेमलता कैंसर से पीड़ित थीं , जिनका उपचार लखनऊ के लक्ष्य कैंसर हास्पीटल में हो रहा था । उधर , प्रेमलता के चाचा बिहारी लाल अलीगढ़ के मोहल्ला चूहरपुर में रहते हैं । वे दारोगा पद से रिटायर थे । स्वजन ने भतीजी की मृत्यु की जानकारी अलीगढ़ में रहने वाले चाचा बिहारी लाल को दी । उन्हें भतीजी की मृत्यु का गहरा सदमा पहुंचा और कुछ ही देर में उन्होंने प्राण त्याग दिए । परिवार में एक साथ दो की मृत्यु होने गांव व चूहरपुर में माहौल गमगीन हो गया । प्रेमलता का अंतिम संस्कार बधारी कलां गांव में किया गया । जबकि बिहारीलाल का अंतिम संस्कार अलीगढ़ में किया गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!