Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबदायूँ

आसिम सिद्दीकी मैमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज बदायूं में एक आंतरिक सेमिनार का आयोजन किया गया

शुमाइला ने हीमोफीलिया को विस्तार पूर्वक समझाया। सेमिनार में लगभग 50 छात्राओं द्वारा पावर पॉइंट के द्वारा प्रस्तुति दी

आसिम सिद्दीकी मैमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज बदायूं में बुधवार को साइंस विभाग द्वारा एक आंतरिक सेमिनार का आयोजन किया गया,

जिसमें कॉलेज के एम.एस.सी. के समस्त छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर पावर पॉइंट के माध्यम से अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

सेमिनार में छात्र शहरिश खान ने एंटी कैंसर ड्रग्स,गौरव शर्मा ने एंटी टी.वी. ड्रग्स , शुमाइला ने हीमोफीलिया को विस्तार पूर्वक समझाया। सेमिनार में लगभग 50 छात्राओं द्वारा पावर पॉइंट के द्वारा प्रस्तुति दी ।

इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष नवेद सय्यद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रेजेंटेशन की सराहना करते हुए कहा ,इस प्रकार के सेमिनार छात्राओं में आत्मविश्वास तथा व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक होते हैं,

अतः इस प्रकार के सेमिनार तथा प्रोग्राम समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए। उन्होंने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस मौके पर कॉलेज के मैनेजर जोहेब अली सय्यद, निदेशक जोया अली सय्यद , प्राचार्य डाॅ. नजीबुल हसन खान सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!