ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशशाजापुर

शाजापुर में शाम 5.00 बजे तक 73.01 प्रतिशत मतदान हुआ

शाजापुर में शाम 5.00 बजे तक 73.01 प्रतिशत मतदान हुआ

शाजापुर, 13 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए आज 13 मई 2024 को जिले में शाम 5.00 बजे तक 73.01 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रात: 7.00 बजे से ही मतदाताओं ने कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया।

मॉकपोल के बाद मतदान शुरू हुआ

जिले के 836 मतदान केन्द्रों पर मॉकपोल के पश्चात प्रात: 7.00 बजे से मतदान शुरू हुआ। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रात: 5.30 बजे से शुरू हो गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने मॉकपोल प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी कलेक्टर सभा कक्ष में कम्युनिकेशन टीम के साथ ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी भी मौजूद थे।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने किया मतदान

आज प्रात: लोकसभा निर्वाचन के लिए चल रहे मतदान में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत सहित विभिन्न अधिकारियों ने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

जिले में मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह

लोकसभा निर्वाचन के लिए आज संपन्न हुए मतदान के प्रति जिले के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रात: से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई थी। प्रात: 9.00 बजे तक 18.07 प्रतिशत, प्रात: 11.00 बजे तक 37.63, प्रतिशत दोपहर 1.00 बजे तक 54.04 प्रतिशत, अपरान्ह 3.00 बजे तक 64.28 प्रतिशत तथा शाम 5.00 बजे तक 73.01 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों पर शाम 6.00 बजे तक मतदान होगा।

मतदान के प्रति बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने भी जागरूकता दिखाते हुए मतदान किया। सभी मतदान केन्द्रों पर बुजुर्गों एवं दिव्यांगों द्वारा किये जा रहे मतदान की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!