Uncategorized

*चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ परिणाम रहा शत-प्रतिशत*

फतेहपुर से निर्मित द्विवेदी गोपाल की स्पेशल रिपोर्ट

*चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ परिणाम रहा शत-प्रतिशत*

 

*—प्रधानाचार्य नितिन तिवारी ने बम्पर सफलता के लिए श्रेय शिक्षकों को दिया*

 

फतेहपुर,13 मई। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिंदकी के छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में एक बार फिर जनपद में विद्यालय का परचम लहराया है। जहाँ एक ओर विद्यालय का रिजल्ट हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में शत प्रतिशत रहा वही सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

हाईस्कूल में  विद्यालय के अग्रिम गुप्ता अपने नाम के अनुरूप 95.6प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, ख़ुशी पटेल 94.2प्रतिशत के साथ दूसरे, सिद्धार्थ ओमर 93.4 प्रतिशत के साथ तीसरे, स्नेहा सिंह 90प्रतिशत पर चौथे व कनक तिवारी 89.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में पांचवा स्थान प्राप्त किया। कुल 77 बच्चों में 53 बच्चों ने प्रथम स्थान अर्जित किया। वही इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में पीयूष राजन 98 प्रतिशत, निखिल भारती 97 प्रतिशत, ख़ुशी खान 95.4प्रतिशत, निहाल दीक्षित 95.4प्रतिशत, हार्दिक गुप्ता 94.8प्रतिशत, लक्ष्मी सोनकर 93.8 प्रतिशत, मानस भारती 93.8प्रतिशत, पूर्वी गुप्ता 93.6 प्रतिशत, दिव्यंजली यादव 93.6 व सारा खान ने 93.4 अंक हासिल कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया। अच्छे रिजल्ट से जहाँ छात्रों व अभिभावकों में ख़ुशी की लहर है तो वही विद्यालय के शिक्षक भी अत्यंत उत्साहित है।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य नितिन तिवारी, हेड मिशट्रेस नीता मिश्रा, कोडिनेटर आशीष तिवारी, व आदित्य ओमर ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों व विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को देते हुए अभिभावकों के सानिध्य को भी सफलता में अहम भागीदार माना और कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे छात्रों की मेहनत के साथ साथ अभिभावकों व कुशल शिक्षकों का अहम योगदान है।*चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ परिणाम रहा शत-प्रतिशत**—प्रधानाचार्य नितिन तिवारी ने बम्पर सफलता के लिए श्रेय शिक्षकों को दिया*

फतेहपुर,13 मई। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिंदकी के छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में एक बार फिर जनपद में विद्यालय का परचम लहराया है। जहाँ एक ओर विद्यालय का रिजल्ट हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में शत प्रतिशत रहा वही सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
हाईस्कूल में विद्यालय के अग्रिम गुप्ता अपने नाम के अनुरूप 95.6प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, ख़ुशी पटेल 94.2प्रतिशत के साथ दूसरे, सिद्धार्थ ओमर 93.4 प्रतिशत के साथ तीसरे, स्नेहा सिंह 90प्रतिशत पर चौथे व कनक तिवारी 89.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में पांचवा स्थान प्राप्त किया। कुल 77 बच्चों में 53 बच्चों ने प्रथम स्थान अर्जित किया। वही इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में पीयूष राजन 98 प्रतिशत, निखिल भारती 97 प्रतिशत, ख़ुशी खान 95.4प्रतिशत, निहाल दीक्षित 95.4प्रतिशत, हार्दिक गुप्ता 94.8प्रतिशत, लक्ष्मी सोनकर 93.8 प्रतिशत, मानस भारती 93.8प्रतिशत, पूर्वी गुप्ता 93.6 प्रतिशत, दिव्यंजली यादव 93.6 व सारा खान ने 93.4 अंक हासिल कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया। अच्छे रिजल्ट से जहाँ छात्रों व अभिभावकों में ख़ुशी की लहर है तो वही विद्यालय के शिक्षक भी अत्यंत उत्साहित है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य नितिन तिवारी, हेड मिशट्रेस नीता मिश्रा, कोडिनेटर आशीष तिवारी, व आदित्य ओमर ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों व विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को देते हुए अभिभावकों के सानिध्य को भी सफलता में अहम भागीदार माना और कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे छात्रों की मेहनत के साथ साथ अभिभावकों व कुशल शिक्षकों का अहम योगदान है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!