
‘ सीसीटीवी व पैरा मिलिट्री फोर्स के साए में हो रही ईवीएम की सुरक्षा
अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ । तीसरे चरण में हाथरस संसदीय क्षेत्र की छर्रा व इगलास विधानसभा में मंगलवार को मतदान हुआ । ईवीएम को धनीपुर मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है । निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात है । धनीपुर मंडी में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है । बैरिकेडिंग के साथ ही फायर सेफ्टी आदि उपकरणों की उपलब्धता के बीच जोनल , सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बलों की पाली वार ड्यूटी लगाई गई है । स्ट्रांग रूम की ओर किसी को भी आने – जाने की इजाजत नहीं है । स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की देखरेख के लिए प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशासन के स्तर से शिविर बनाए गए हैं । जो 200 मीटर की दूरी से हरेक गतिविधि पर नजर रख सकेंगे । उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि ईवीएम वीवी पैट की चक्रवार सुरक्षा व्यवस्था के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बलों की पाली वार ड्यूटी लगा दी गई है । उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल व कार्यकर्ता सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम तक आ जा सकेंगे । वहीं से ईवीएम सुरक्षा पर पैनी नजर रख सकेंगे ।