अन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

एस्ट्राजेनेका ने बाजार से मंगाई कोविड वैक्सीन

जिला संवाददाता

‘ एस्ट्राजेनेका ने बाजार से मंगाई कोविड वैक्सीन

दुष्प्रभावों से उठे सवालों के बीच ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर के बाजारों से अपनी कोविड- 19 वैक्सीन को वापस लेने का फैसला किया है । टीके का उत्पादन व विक्री भी बंद कर दी है । कंपनी ने कहा , , टीका वापस लेने के पीछे कोई दबाव नहीं है । अब का उत्पादन नहीं किया जा रहा है । टीका व्यावसायिक कारणों से हटाया है । कंपनी ने कहा , बाजार में कई उन्नत टीके हैं , जो वायरस के अलग – अलग स्वरूप से लड़ सकते हैं । कोविशील्ड का उत्पादन 2021 से ही बंद सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया कि उसने दिसंबर , 2021 से कोविशील्ड का उत्पादन बंद कर दिया था । कोविशील्ड एस्ट्राजेनेका का ही भारतीय संस्करण थी । कंपनी प्रवक्ता ने बताया , घटती मांग को देखते हुए यह फैसला किया था । प्रवक्ता ने बताया , टीके के प्रतिकूल प्रभाव की चिंताओं को कंपनी समझती है । इसलिए 2021 से ही टीके की पैकेजिंग में सभी प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी देनी शुरू कर दी थी ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!