Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

डायल 112 के सिपाहियों और दीवान के साथ दबंगों ने हाथापाई कर मोबाइल व नेम प्लेट छीन लेने की सूचना, दो युवक हिरासत में

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के कन्नूपुर गांव में जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के सिपाहियों और दीवान के साथ दबंगों ने हाथापाई कर मोबाइल व नेम प्लेट छीन लेने की सूचना पर डायल 112 कई गाड़ी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर दो युवकों को हिरासत में ले लिया । गुरुवार को जलालपुर कोतवाली के कन्नूपुर गांव में जमीनी विवाद की सूचना डायल 112 के दीवान और पुलिस मिंटू सिंह यादव विवादित स्थल का वीडियो बनाना शुरू किया तो आक्रोशित ओमप्रकाश, रमाशंकर ,राहुल अपने परिजनों के साथ एक जुट होकर वीडियो बना रहे पुलिस कर्मी से भिड़ गए और हाथाबाही करने लगे बीच बचाव करने पहुंचे दूसरे पुलिस कर्मी ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया जिसके बाद डायल 112 की बाइक और दो अन्य 112 की गाड़ी व कोतवाली पुलिस पहुंच कर मामल को शांत कराया और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। ओमप्रकाश आदि नवीन प्रति में मकान बनवा रहे थे। जिनको लेकर जगन्नाथ रोक रहे थे उनको भी दौड़ा दौड़ा कर ओमप्रकाश आदि मारे थे। पीड़ित थाने पर तहरीर दी फिर भी पीड़ित का सुनवाई नहीं हुई पीड़ित के उपर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!