वाराणसी में भीषण गर्मी से मामूली राहत मिली है, लेकिन धूप तेज होने से सड़कों से लेकर घाटों तक सन्नाटा पसरा है। सोमवार की सुबह ठंडी हवा के साथ हुई तो लोगों को राहत तो मिली, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज होने लगा। इधर, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।सार
काशी में मौसम ने करवट ली है। कई दिनों से तपा रही धूप और गर्मी से मामूली राहत मिली है। सुबह – शाम ठंडी हवा राहत दे रही तो दिन में तेज धूप थोड़ी गर्मी का एहसास करा रही है। ऐसे बदल रहा मौसम
सोमवार को दिन में तेज धूप के बाद रात से मौसम तेजी से बदला है। मंगलवार की सुबह से ही इसका असर देखने को मिल रहा है। नम पछुआ हवाओं के चलने की वजह से धूप का असर भी कम है, इस वजह से लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली है। क्या कहते हैं विशेषज्ञ
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से वाराणसी से लेकर बलिया, गाजीपुर, जौनपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत 7 से 12 मई तक आंधी के साथ बारिश भी की संभावना है। इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट के आसार हैं।
2,508 1 minute read