टेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंलखनऊ

ट्रेन के जनरल टिकट भी अब मोबाइल पर बना सकते हैं

जनरल टिकट लेने वालों को लंबी-लंबी कारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय रेलवे दिन प्रतिदिन  नए नए आयाम को पार करता हुआ आगे ऊंचाइयों को बढ़ता चला जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने एक नया UTS मोबाइल एप डेवलप किया है जिसके माध्यम से अब हम जनरल टिकट भी अपने मोबाइल से ही बुक कर सकते हैं.

भारतीय रेलवे ने मध्यम दर्जे और निचले स्तर के लोगों को ध्यान में रखते हुए एक नई योजना और एक नए एप आविष्कार किया है जिसके माध्यम से अब जनरल टिकट लेने वालों को लंबी-लंबीकतार  में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी उनके लिए एक ऐप डेवलप किया गया है जिसके माध्यम से वह अपने मोबाइल पर ही जनरल टिकट भी बुक कर सकते हैं.

गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार और सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में 20 में तक बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती और गोरखपुर स्टेशनों पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए कैंप की शुरुआत की गई है गुरुवार को बादशाह नगर रेलवे स्टेशन लखनऊ पर सहायक  वाणिज्य प्रबंधक सेकंड जगततारा संगम ने अनारक्षित टिकट प्रणाली मोबाइल एप कैंप का शुभारंभ किया. कैंप में यात्रियों को UTS मोबाइल ऐप के बारे में बताया गया.

यात्री इस तरह इस्तेमाल कर सकेंगे एप?

ऐप डाउनलोड करने के लिए यात्री को अपने प्ले स्टोर में जाकर के UTS मोबाइल एप डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद उसमें अपना नाम मोबाइल नंबर और जरूरी जानकारी देने के बाद एक पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना होगा जिससे उस पर एक ओटीपी आएगा और ओटीपी दर्ज करने के बाद यात्री के मोबाइल नंबर पर एक आईडी और पासवर्ड आ जाएगा जिसके माध्यम से वह अपने जनरल टिकट की बुकिंग कर सकता है.

 UTS मोबाइल ऐप के यह सारे फायदे हैं

1-मोबाइल एप टिकट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.
2-पेपर टिकट गिरने या गायब होने का दर्द रहता है परंतु यह डिजिटल टिकट होगा इसमें इसका भी खतरा नहीं है. 3-प्लेटफार्म टिकट और MST के पास भी बनाने की सुविधा इस ऐप में दी गई है.
4-स्टेशन से 50 किलोमीटर के दायरे में यह टिकट आप बना सकते हैं.
5-स्टेशन पर कर कोड से भी पेपरलेस टिकट आप बना सकते हैं.
6-टिकट बुक करने पर आर वॉलेट के रिचार्ज पर तीन फ़ीसदी का बोनस भी आपको प्राप्त होगा.
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!