
*हल्ला मचा कर दे डाली क्लीन चिट*
इंदौर । गणेशगंज में बुजुर्ग के मकान को सील करने की नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने न सिर्फ किया बल्कि मकान की सील खुलवाने के साथ दोषी निगम अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी खूब हल्ला मचाया था .मगर कल महापौर परिषद की बैठक में जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए गए तीनों निगम अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें क्लीन चिट दे दी गई .
इन अधिकारियों को सिर्फ भविष्य में इस तरह की कार्रवाई ना करने की हिदायत ही दी गई , जबकि उसके पहले मीडिया में इन अधिकारियों को कड़ा सबक सिखाने के दावे किए गए थे . हालांकि महापौर चाहकर भी इन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं पाते क्योंकि निगम आयुक्त पहले ही इस कार्रवाई को उचित बता चुके थे . दूसरी तरफ निगम के अधिकारी, इंजीनियर इतने ताकतवर है कि मंत्री द्वारा कराए तबादलों को भी चुनौती देकर फिर पदस्थ हो गए.