बारात गए अपना दल एस के जिला महा सचिव की बाइक चोरी।
10दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई प्रथम सूचना रिपोर्ट।
विदित हो कि अपना दल एस के जिला महा सचिव घनश्याम सिंह पटेल निवासी कल्याण पुर छितौना थाना तारुन जनपद अयोध्या विगत 25अप्रैल को थाना महराज गंज के अंतर्गत अलना भरी एक बारात में गए थे ।जहा पर उनकी बाइक चोरी हो गई।जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट आज10दिन बीतने के बाद भी नही दर्ज हो सकी।अब सवाल यह उठता है कि जब सूबे की सरकार के घटक दल की सुनवाई नहीं हो रही है।तो आम जनता का क्या होगा।यह भी एक यक्ष प्रश्न है।
2,564 Less than a minute