ताज़ा ख़बरें
Trending

आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ एवं आईजी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ एवं आईजी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी . एवं आईजी शलभ माथुर द्वारा छर्रा विधानसभा मानसिंह के बूथ नं . 265 , 266. 267 , 268 , 269 , 270 व प्राथमिक विद्यालय अली नगर में स्थापित मतदेय स्थलों का जायजा लिया । आयुक्त एवं आई जी ने इगलास विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय जारोठ के बूथ संख्या 294 , 295 व प्राथमिक विद्यालय ताहरपुर मतदान केंद्र में स्थापित 316 और 317 मतदेय स्थलों भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने अपील की . मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए वोटर पर्ची प्राप्त होने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की . इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं एआरओ संजय मिश्रा एवं उपलाधिकारी व एआरओ इगलास महिमा भी साथ रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!