
आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ एवं आईजी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी . एवं आईजी शलभ माथुर द्वारा छर्रा विधानसभा मानसिंह के बूथ नं . 265 , 266. 267 , 268 , 269 , 270 व प्राथमिक विद्यालय अली नगर में स्थापित मतदेय स्थलों का जायजा लिया । आयुक्त एवं आई जी ने इगलास विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय जारोठ के बूथ संख्या 294 , 295 व प्राथमिक विद्यालय ताहरपुर मतदान केंद्र में स्थापित 316 और 317 मतदेय स्थलों भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने अपील की . मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए वोटर पर्ची प्राप्त होने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की . इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं एआरओ संजय मिश्रा एवं उपलाधिकारी व एआरओ इगलास महिमा भी साथ रहे ।