ताज़ा ख़बरेंबिहारबेगुसराय

चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र चेरिया बरियारपुर में बेखौफ अपराधी ने तांडव मचा रखा है पिछले हफ्ते एक किराना दुकान से रंगदारी मोबाइल पर मांगा नहीं देने पर दुकान पर कि राउंड फायरिंग

चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र चेरिया बरियारपुर में बेखौफ अपराधी ने तांडव मचा रखा है पिछले हफ्ते एक किराना दुकान से रंगदारी मोबाइल पर मांगा नहीं देने पर दुकान पर कि राउंड फायरिंग किया जहां पर सेटर में लगे गोलियां की निशानी पुलिस को मिली। इस संबंध में चेरिया बरियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी की दुसरे घटना को फिर से बेखौफ अपराधी ने रात्रि में पुरे बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दिया जानकारी के अनुसार आठ दस अपराधी थे। लोगों ने इसका सुचना पुलिस को दिया सुचना मिलते ही चेरिया बरियारपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जहां अपराधियों ने पीछा करते पुलिस पर भी फायरिंग किया। जहां और अपराधी अंधेरे का फैदा उठाकर भागने में सफल हो गया जिसमें दो लड़के पकड़ा गया।जिसके पा दो लोदेद पिस्तौल दो किलो सौ ग्राम गंजा तीन जिंदा कारतूस एक खोखा एवम अन्य हथियार के साथ बाइक का लॉक तोड़ने वाला ओजार पुलिस ने मौके से बरामद किया। पकड़ाएं अपराधी का नाम पता प्रिंस कुमार पिता – बिरजू महतो सत्यम कुमार पिता सुर्गीय सुधाकर सिंह को पुलिसिया मुठभेड़ में पकर और प्लान के बारे में पुलिस गंभीर रूप से पुछताछ कर रहे हैं। इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं तथा दोनों अपराधी को वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास पीसी के लिए भेजा गया है।। अपराधियों ने नको दम कर रखा है आदर्श आचार संहिता लागू होने के वावजूद दनादन गोलियां चली

बेगूसराय चेरिया बरियारपुर से अरुण साह की रिपोर्ट

9955835320

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!