
आदरणीय प्रेमी बंधु छिंदवाड़ा की पावन धारा में बड़े सौभाग्य की बात है कि छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 35 में 7 दिवसीय सिर्फ महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है वार्ड नंबर 35 दिन शक्ति निर्माण भी से मंदिर श्री दादाजी धाम कॉलोनी पर शिवमहापुराण कधी का आयोजन किया जा रहा है। शिव महापुराण कथा के प्रवचन के लिए वृंदावन धाम से आदरणीय अनिरुद्ध महाराज जी के परम निश्चित बाल विकास जी का आगमन छिंदवाड़ा में हो रहा है जो अपने मुख्य बिंदु से एक महापुराण कथा सुनायंगे ।।
आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करें एवं आप लोग सदा आमंत्रित है,,,,,
आयोजन समिति के सदस्य ने कार्यक्रम विवरण की रुपरेखा बताइए 9 में 2024 गुरुवार जल कलश यात्रा सुबह 9:00 से 11:00 बजे पूजन रुद्राभिषेक किया जाएगा प्रातः नित्य रोज सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक पूजन रुद्राभिषेक होगा प्रवचन का समय प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक रहेगा 15 में 2024 दिन बुधवार को हवन पूजन दोपहर 11:00 से 12:00 बजे शिव कथा ग्राम दो से तीन बजे भंडारा प्रसाद शाम 5:00 बजे से होगा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री शिव शक्ति महिला मंडल सेवा समिति एवं श्री दादाजी धाम कॉलोनी छिंदवाड़ा के लोगों ने तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आह्वान किया है तथा सादर आमंत्रित किया है ।
शिव महापुराण कथा में यजमान बनने के लिए संपर्क करें
9424991867
आयोजन का स्थल शहनाई लॉन के पीछे नागपुर रोड छिंदवाड़ा