संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
राँची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रांची पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक रोड शो होगा। जिला प्रशासन ने दोपहर तीन बजे से हरमू रोड में वाहनों का परिचालन बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं, सुरक्षा में दो हजार जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसको लेकर गुरुवार को पुलिस अफसरों ने धुर्वा विस्थापित भवन में पुलिस ब्रीफिंग की गई।बताया गया कि रोड शो को देखते हुए सभी ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। तीन लेयर में सुरक्षा रहेगी। रेफ की दो कंपनियों को अलग से तैनात किया गया है। सड़क किनारे वाहन की पार्किंग पर रोक रहेगी। बम निरोधक दस्ता व अग्निशमन दस्ता भी रहेगा।
2 घंटे पहले बैरेकेडिंग किया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर शुक्रवार को राजधानी के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। दोपहर 3 बजे से हरमू रोड में पूरी तरह वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। प्रधानमंत्री के राजभवन पहुंचने तक हरमू रोड में किसी भी वाहन के परिचालन की अनुमति नहीं होगी। वहीं, प्रधानमंत्री के लिए निर्धारित मार्ग पर एयरपोर्ट से बिरसा चौक के हरमू रोड होते हुए राजभवन तक सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर सभी कट बंद कर दिए गए हैं। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से उनका काफिला आने- जाने के दौरान 2 घंटे पहले से सभी कट बंद कर दिए जाएंगे।