
महेश अग्रहरी संवादाता
घायल साइकिल सवार को हॉस्पिटल पहुचाया गया। साइकिल छतिग्रस्त।
सोनभद्र । घटना चोपन स्थित अग्रवाल मार्केट की है जहा एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे चल रहे साइकिल सवार को धक्का मार दिया । जिससे साइकिल सवार घायल हो गया ।जानकारी के अनुसार उक्त साइकिल सवार मितापुर निवासी गुड्डू उम्र 50 वर्ष व जोखन पुत्र मुनिलाल उम्र 45 वर्ष दो लोग घायल हो गए । मौके पर मौजूद
स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।