Lok Sabha Chunav 2024कर्नाटककर्नाटकाताज़ा ख़बरेंराजनीति

चुनाव के बाद कांग्रेस के लिए मग: बसनगौड़ा पाटिल यत्नाळ

भाजपा प्रत्याशी डाॅ. उमेश जाधव की ओर से चुनाव प्रचार सभा आयोजित की गई. .

अफ़ज़लपुर कलबुर्गी :-

चित्तपुर

बीजेपी नेता बसन गौड़ा पाटिल ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चेतावनी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी समेत सभी को एक मग दिया जाना चाहिए.

भाजपा प्रत्याशी डाॅ. बीजेपी के खिलाफ प्रचार कर रहे उमेश जाधव की ओर से आयोजित एक चुनाव प्रचार सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को ट्रॉफी दी है. लेकिन उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी से लेकर सभी कांग्रेसियों को एक मग देने की योजना है.

देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे हैं

वह देश में व्यापक विकास के लिए दुनिया में जाने जाते हैं। उनमें से कई ने कर्नाटक में विकास किया है और इस चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतेंगे। यदि हिंदू समाज की विभिन्न जातियां मजबूर होकर भाजपा को वोट दें और उमेश जाधव को चुनें तो मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो देश में हिंदुओं का कोई अस्तित्व नहीं बचेगा।’ इसलिए उन्होंने सभी हिंदुओं से अपील की कि वे बीजेपी पार्टी को वोट देकर हिंदुओं की रक्षा करें.

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य बीजी पाटिल, अविनाश जाधव, बाबूरावचव्हाण, शरणप्पा तलवार, विट्ठल नायक, रवींद्र सज्जनशेट्टी, लिंगारेड्डी भासरेड्डी, शिवलिंगप्पा वडेडा, शंकर चव्हाण, रवि करबारी, राजू मुक्कना, वीरन्नयारी, सुरेश राठोड़ उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!