Uncategorizedताज़ा ख़बरें

पश्चिम बंगाल-बंगाल में बवाल, चुनाव के बीच पूर्व मेदिनीपुर में फंदे से लटकी मिली बीजेपी कार्यकर्ता की लाश; हत्या का आरोप.

Koushik Nag पश्चिम बंगाल-बंगाल में बवाल, चुनाव के बीच पूर्व मेदिनीपुर में फंदे से लटकी मिली बीजेपी कार्यकर्ता की लाश; हत्या का आरोप. पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए तीन सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव के बीच पूर्व मेदिनीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीजेपी के एक कार्यकर्ता की फंदे से लटकी लाश बरामद की गई है। बीजेपी कार्यकर्ता की लाश मिलने के बाद बवाल मच गया है।बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान दीनबंधु मड्या के तौर पर हुई है। वह मोयना गांव का रहने वाला था। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। हत्या का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है।बीजेपी नेताओं ने कहा कि दीनबंधु की हत्या से पहले बुधवार को अगवा कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात उसकी लाश मिली। इस घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है। हालांकि, तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!