ताज़ा ख़बरेंदेशमहेंद्रगढ़हरियाणा

महेंद्रगढ़-नारनौल मंडी में सरसों खरीद के लिए किया शेड्यूल जारी

महेंद्रगढ़-नारनौल मंडी में सरसों खरीद के लिए किया शेड्यूल जारी

पत्रकार मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा

नारनौल मंडी में सरसों खरीद के लिए किया शेड्यूल जारी

महेंद्रगढ़ (नारनौल) रबी सीजन-2024 की खरीद को सुचारु रुप से चलाने के लिए रोस्टर अनुसार खरीद की जानी है ताकि मण्डी में अव्यवस्था ना हो व किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
यह जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी (ना0) सह प्रशासक मार्केट कमेटी नारनौल डा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को नई अनाज मंडी नारनौल में अमरपुर जोरासी, बलाह कलां, बापडोली, बास किरारोद उमराबाद, बसीरपुर, भांखरी, भूषण कलां, चिंडालिया, डेरोली अहीर, दनचोली, ढाणी बाठोठा, धानोता, धरसू, डोहर कलां, दुबलाना, फैजाबाद, गहली, घाटाशेर, गोद, गुवानी, हाजीपुर, हमीदपुर व हसनपुर गांवों के किसानों की सरसों खरीद की जाएगी। इसी प्रकार 26 अप्रैल को हुडिना, जैलाफ, जाट गुवाना, जाखनी, कारोली, कोरियावास, कांवी, कारोता, खामपुरा, खानपुर, खासपुर, खटोटी खुर्द, खटोटी सुलतानपुर, खोडमा, किरारोद अफगान, कुलताजपुर, लुतफपुर, मंडलाना, महरमपुर, मारोली, मंढाणा, मेई व मीरपुर तथा 27 अप्रैल को मित्रपुरा, मोहमदपुर हमीदखान, मुकन्दपुरा, मुरारीपुर, नांगल काठा, नारनौल, नुनी कला, नुनी अव्वल, पटीकरा, रघुनाथपुरा, रामबास, रामपुरा, रसूलपुर, सलुनी, शहरपुर, सेका, शाहपुर, शाहपुर-1, शोभापुर, सीहमा, टहला, ताजीपुर, ताजपुर व थाना गांवों के किसानों की सरसों खरीद की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी किसान अपने आधार कार्ड लेकर आएं तथा बिना रोस्टर के किसी भी किसान की सरसों नहीं खरीदी जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!