प्रशान्त कुमार अवस्थी (संवाददाता) वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज महसी बहराइच
बहराइच/- लम्बे अरसे के बाद उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ जिसमें बहराइच की एक छात्रा व दो छात्रों ने प्रदेश में टॉप 10 में रैंक प्राप्त की जब उनसे उनका श्रेय का राज पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया
प्रदेश में टॉप 10 में व बहराइच जिले में प्रथम स्थान पर शिवनगर पुलिस लाइन रोड निवासी छात्रा कामिनी सिंह/धीरेन्द्र सिंह (पिता)ने
600/581 96.83% अंक प्राप्त किये
बाल शिक्षा निकेतन जी आई सी में पढ़ती थी छात्रा
प्रदेश में टॉप 10 में व बहराइच जिले में प्रथम स्थान पर सत्यम गुप्ता विकास खंड हूजूरपुर
600/581 96.83% अंक प्राप्त किये
आश्रम पद्धति कृषि इण्टर कॉलेज में पढ़ता था छात्र
प्रदेश में टॉप 10 में व बहराइच जिले में प्रथम स्थान पर बेगमपुर शाहनवाजपुर निवासी पियूष श्रीवास्तव ने
600/581 96.83% अंक प्राप्त किये
श्री त्रिभुवन दत्त स्मारक इंटर कॉलेज में पढ़ता था छात्र