
बाबूघाट में गंगा किनारे बिना रूट परमिट के बस स्टैंड खड़ा करने के मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। निर्देश के बावजूद धर्मतल्ला बस स्टैंड पर ऑफ-रूट बसों की पार्किंग से हाईकोर्ट भी बेहद नाराज है। साथ ही कोर्ट ने इस राज्य की बसों में यात्री सुविधा की कमी पर भी सवाल उठाया. नाराज चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ का बयान, सिर्फ मातम मनाने से काम नहीं चलेगा. कार्रवाई होनी चाहिए.