Lok Sabha Chunav 2024कर्नाटककर्नाटकाताज़ा ख़बरेंराजनीति

स्वामीजी को फोन क्यों टैप करने दिया: एचडी कुमारस्वामी

अगर कोई शंका थी तो मैं उनके साथ अमेरिका क्यों गया?

मैसूर

मुझे आदि चुंचनगिरी स्वामीजी का फोन क्यों टैप करना चाहिए?, अगर उनके बारे में कोई संदेह होता तो मैं उनके साथ अमेरिका क्यों जाता। पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने सफाई दी कि मैंने किसी का फोन टैप भी नहीं किया है. स्वामीजी के कार्यकाल के दौरान उनका फोन टैप किए जाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस चुनाव में 85 से 90 फीसदी ओक्कालिगी बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के पक्ष में हैं. ये कांग्रेस का डर है

 

वजह उन्होंने कहा कि मैं स्वामीजी का फोन क्यों टैप करूं। रमेश 15 जराकिहोली, जिस दिन गठबंधन सरकार शुरू हुई, वह बताएं कि उनके बीच झगड़ा किससे शुरू हुआ? उन्होंने सवाल किया.

 

मुझ पर 150 करोड़ रु. उन्होंने उन पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले जनार्दन रेड्डी की परवाह नहीं की, उन्होंने कहा कि मैं दूसरे लोगों के फोन क्यों टैप करूं.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!