
तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल के खाई में गिरी
नागौद। उचेहरा मार्ग पर स्थित कचलोहा ग्राम में एक पुल निर्माणाधीन है। अभी पुराने रपटे से ही वाहनों का आना-जाना होता है। लेकिन आज दोपहर में एक नीली रंग के निक्सन कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने बताया कि दुर्घटना के समय संभवत: वाहन चालक भर गाड़ी में था जो चोट ग्रस्त हुआ है, लोगों की मदद से उसे बाहर निकल गया। अभी भी गाड़ी पुल के गड्ढे में पड़ी हुई है।