(जावेद खान पन्ना) जिले के पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुरा में तेज हवा चलने की वजह से 11 हजार केवी विद्युत लाइन के तार आपस में टकराने से उठी चिंगारियां खेतों में गिरने से देखते ही देखते खेतों में आग भड़क गई जिससे कई हेक्टेयर में खेतों में भूसा बनाने के लिए गेहूं की कटाई के बाद खड़ी नरवाई में आग लग गई कुछ किसानों के खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल भी जल गई है। किसानों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना ककरहटी नगर परिषद को दी गई और मौके पर फायर ब्रिगेड कि सहयता से एवं स्वयं मोटर पंप चलाकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका किसानों ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व इसी प्रकार विद्युत लाइन से उठी चिंगारियों से खेतों में आग लगी थी जिसके बाद किसानों ने विद्युत लाइन के मेंटेनेंस की मांग उठाई थी लेकिन कोई मेंटेनेंस नहीं किया गया बताया गया है कि कहीं बिजली के तार खेतों में झूल रहे हैं तो कहीं खंभे टेढ़े लगे हुए हैं जिससे किसानों को फसलों और उनके पशुओं पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है। विद्युत विभाग की लापरवाही एवं हर वर्ष मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति का कार्य किया जा रहा हैं ! जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है
2,566 1 minute read